-बिजली कटने से सोसायटी में बाधित हो गया सारा काम
-कई बार नोटिस देने के बाद भी जमा नहीं कर रहे थे बिल

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: कई बार नोटिस देने के बाद भी बिजली का बकाया बिल जमा न करना ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की वेलेंसिया होम्‍स सोसायटी के लोगों को भारी पड़ गया। परेशान होकर बिजली कंपनी एनपीसीएल ने सोसायटी की बिजली सप्‍लाई काट दी। बिजली कटने के साथ ही सोसायटी के लोगों की परेशानी बढ़ गई। सोसायटी के परेशान लोगों ने लापरवाही बरतने पर सोसायटी प्रबंधन को जिम्‍मेदार बताया है।

32 लाख है बकाया
सोसायटी में बिजली का लगभग 32 लाख 64 हजार रुपए बकाया है। यह बिल अगस्‍त 2024 से जमा नहीं किया जा रहा था। एनपीसीएल के अधिकारियों का कहना है कि बकाया बिल जमा कराने के लिए सोसायटी प्रबंधन को कई बार नोटिस भेजा गया था, लेकिन बिल जमा नहीं किया जा रहा था। इसे देखते हुए सोसायटी की बिजली सप्‍लाई काट दी गई। अब पूरा पैसा जमा कराने के बाद ही सप्‍लाई शुरू कराई जाएगी।