द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित एनआईईटी कॉलेज की अतिरिक्‍त प्रबंध निदेशिका डाक्‍टर नीमा अग्रवाल को आईसीटी अकादमी ब्रिज-25 समारोह में अगली पीढ़ी शिक्षा उद्यमी सम्मान से पुरस्‍कृत किया गया। यह सम्मान आईसीटी अकादमी द्वारा उन महिलाओं को प्रदान किया जाता है, जिनके द्वारा शिक्षा क्षेत्र में नवाचार,प्रौद्योगिकी के प्रयोग और नेतृत्व के माध्यम से उल्लेखनीय योगदान किया जा रहा है। अगली पीढ़ी महिला शिक्षा उद्यमी सम्मान, विशेष रूप से उन महिलाओं को समर्पित है, जो शिक्षा जगत को आधुनिक दृष्टिकोण, नवीन पहलुओं और भविष्य उन्मुख सोच के साथ नई दिशा दे रही हैं। पुरस्‍कार मिलने पर शिक्षा जगत के साथ ही अन्‍य लोगों ने भी डाक्‍टर नीमा अग्रवाल को बधाई दी।

शिक्षा में उल्‍लेखनीय योगदान
डाक्‍टर नीमा अग्रवाल को यह सम्मान उनके दूरदर्शी नेतृत्व, सतत परिश्रम और शिक्षा के क्षेत्र में किए गए अग्रणी प्रयासों के लिए दिया गया है। नीमा अग्रवाल ने शिक्षा को केवल कक्षा तक सीमित न रखकर, उसे प्रौद्योगिकी, नवाचार और उद्योग से जोड़ते हुए विद्यार्थियों के लिए नए अवसर और संभावनाएं तैयार की हैं। उनके मार्गदर्शन में एनआईईटी ने न केवल अध्ययन-अध्यापन में उत्कृष्टता प्राप्त की है, बल्कि अनुसंधान, नवाचा र, कौशल विकास और स्टार्टअप संस्कृति को भी मजबूत किया है। नीमा अग्रवाल का मानना है कि शिक्षा केवल ज्ञान का साधन नहीं है बल्कि भविष्य निर्माण की आधारशिला है। इसी सोच के साथ उन्होंने संस्थान को रोज़गार परक शिक्षा , नवाचार आधारित अधिगम और उद्योग-शैक्षणिक साझेदारी की दिशा में अग्रसर किया है।