-आदेश के बाद भी महत्‍वपूर्ण बैठक में नहीं पहुंचे थे अधिकारी
-जवाब मिलने के बाद हो सकती है कठोर कार्रवाई

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: प्रारंभिक अर्हता परीक्षा की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में घोर लापरवाही दिखाना 13 अधिकारियों को भारी पड़ गया। परीक्षा के लिए इन अधिकारियों की ड्यूटी सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में लगाई गई थी। डीएम को जानकारी मिली कि बैठक में 13 सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट अनुपस्थित थे। जानकारी करने पर पता चला कि इन अधिकारियों ने बैठक में न आने की सूचना भी नहीं दी थी। स्पष्टीकरण जारी होने के बाद अधिकारियों की बेचैनी बढ़ गई है।

दो दिन बाद कड़ा निर्णय
प्रारंभिक अर्हता परीक्षा की तैयारियों के लिए बैठक का आयोजन नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज में 2 सितंबर को किया गया था। परीक्षा का आयोजन जिले में बनाए गए विभिन्‍न केंद्रों पर 6 एवं 7 सितंबर को होना है। परीक्षा को नकल विहीन संपन्‍न कराने के लिए विभिन्‍न विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में लगाई गई है। बैठक में सभी को आना था लेकिन 13 लोग नहीं आए। अधिकारियों ने इसकी सूचना डीएम मेधा रूपम को दी। उन्‍होंने सभी को स्पष्टीकरण जारी करा दिया है। डीएम ने स्पष्टीकरण का संतोषजनक जवाब न मिलने पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाई एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया है।