द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने रामस्वरूप विश्वविद्यालय, बाराबंकी में विधि छात्रों के न्याय हेतु चलाए जा रहे शांतिपूर्ण आंदोलन पर बाहरी गुंडों द्वारा हमले और पुलिसकर्मियों द्वारा किए गए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की है। घटना के विरोध में बड़ी संख्या में छात्रों ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। छात्रों ने विश्वविद्यालय में विधि पाठ्यक्रम के अवैध संचालन एवं अन्य गंभीर अनियमितताओं पर भी प्रश्न उठाए गए। प्रदर्शन करने वाले छात्रों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।
छात्रों की यह है मांग
ज्ञापन के माध्यम से छात्रों नें मांग की कि विधि पाठ्यक्रम के अवैध संचालन की समग्र जांच कर विश्वविद्यालय को बंद किया जाए तथा जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्यवाही की जाए। उच्च शिक्षा परिषद के सचिव द्वारा दर्ज की गई एफआईआर पर तत्काल कार्यवाही शुरू हो। सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जे और निर्माण को ध्वस्त कर जुर्माना वसूलते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन पर सख्त कार्यवाही की जाए। प्रांत मंत्री गौरव गौड़ ने कहा कि विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है। यदि 48 घंटे के भीतर कार्यवाही नहीं होती है तो विद्यार्थी परिषद प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगी। इस अवसर पर राष्ट्रीय मंत्री क्षमा शर्मा, रोहित, वैभव मिश्रा, यश बल्हारा, अभिनव वत्स, देव नागर, अमन खारी, कुशाग्र सिंह, शुभम् मुखर्जी, क्रिश मिश्रा, अनमोल सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता उपस्थित थे।


