-विभिन्‍न क्षेत्र के विशेषज्ञों ने छात्रों को दिया जीवन में सफलता का मंत्र
-तीन दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का भव्‍य समापन

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित जीएनआईओटी कॉलेज के तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन सांसद मनोज तिवारी, बिहार पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक अमित लोढ़ा, प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर डाक्‍टर उज्ज्वल पटनी सहित अन्‍य हस्तियों ने छात्रों को संबोधित किया। सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और समाज सेवा की भावना होना आज के दौर में और भी जरूरी हो गया है। उन्‍होंने छात्रों को अपने कई गाने भी सुनाए। तीन दिवसीय वार्षिक ओरिएंटेशन नवांकुर-2025 का भव्‍य समापन रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ। 

कोई शार्टकट नहीं
बिहार पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक अमित लोढ़ा (आईपीएस) ने अपने संबोधन में कहा कि सफलता के लिए अनुशासन और ईमानदारी से बढ़कर कोई शॉर्टकट नहीं है। जीएनआईओटी कॉलेज के चेयरमैन डाक्‍टर राजेश गुप्‍ता ने कहा कि नवांकुर हमारे नवागंतुक छात्रों के लिए एक नई शुरुआत का प्रतीक है। हमारा उद्देश्य है कि हम इन युवा प्रतिभाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए तैयार करें। तकनीकी सत्र में ओरेकल इंडिया के सीनियर डायरेक्टर नीरज नारंग ने कृत्रिम मेधा और उभरती प्रौद्योगिकियों पर विस्तार से चर्चा की। प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर डाक्‍टर उज्ज्वल पटनी ने छात्रों को जीवन में लक्ष्य निर्धारण और समय प्रबंधन के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सफलता कोई गंतव्य नहीं, बल्कि एक सफर है जिसमें निरंतर सीखना जरूरी है। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्‍तुत किया। छात्रों के समूह ने पारंपरिक और आधुनिक नृत्य की प्रस्तुति दी। कॉलेज के निदेशक डाक्‍टर धीरज गुप्ता ने छात्रों से आग्रह किया कि वह इस मार्गदर्शन का लाभ उठाएं और अपने करियर में नई ऊँचाइयों को छुएं।