द न्यूज गली, नोएडा : थाना फेस-2 पुलिस ने गुरुवार को 15 हजार रुपये के इनामी चोरी के अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान अभय प्रताप सिंह निवासी कंसौगा, थाना बढ़पुरा, इटावा के रूप में हुई है, जो वर्तमान में ग्राम सलारपुर, थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में रह रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी के माल की बिक्री से बचे हुए 5200 रुपये भी बरामद किए हैं।

पुलिस को यह सफलता लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर मिली। आरोपी को NSEZ मेट्रो स्टेशन के पास से दबोचा गया।

सिक्योरिटी गार्ड बनकर करता था चोरी
पुलिस के मुताबिक, अभियुक्त ने एक निजी कम्पनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी हासिल की थी और उसी दौरान वह कम्पनी से कीमती सामान (जैसे लेडीज हैंडबैग आदि) की चोरी करता था। इसके बाद वह माल को दिल्ली-एनसीआर के साप्ताहिक बाजारों में सस्ते दामों पर बेच देता था।

इस वारदात को अंजाम देने में उसके दो और साथी शामिल थे, जिन्हें पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है। अभय प्रताप सिंह तभी से फरार चल रहा था और उस पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था।