-प्राधिकरण ने पूरा किया पाइप लाइन बिछाने का काम
-कासना एसटीपी से एच्‍छर तक बिछाई गई 12 किलोमीटर लंबे लाइन

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: प्रतिदिन लाखों लीटर भूजल को बचाने कि दिशा में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सराहनीय पहल की है। पिछले लंबे समय से चल रही योजना को मूर्त रूप देते हुए कासना एसटीपी से एच्‍छर तक लगभग 12 किलोमीटर लंबी पाइन लाइन बिछाने का काम पूरा हो गया है। अब पार्क व ग्रीन बेल्‍ट की सिंचाई के लिए पाइप लाइन से आने वाले शोधित पानी का ही उपयोग किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार की पहल पर एसीईओ प्रेरणा सिंह की देखरेख में पाइप लाइन बिछाने का काम पूरा हुआ।

नहीं होगा भूजल का उपयोग
कासना से लेकर एच्‍छर तक पार्क व ग्रीन बेल्‍ट की सिंचाई के लिए अभी तक भूजल का उपयोग होता था।
इस कार्य में प्रतिदिन लगभग लाखों लीटर भूजल का उपयोग हो जाता था। इस भूजल को बचाने के लिए पाइन लाइन बिछाने का काम पिछले लंबे समय से चल रहा था। जल- सीवर विभाग ने कासना एसटीपी से एच्छर तक ट्रीटेड वॉटर डिस्ट्रीब्यूशन लाइन डाल दिया है। डिस्ट्रीब्यूशन लाइन चालू होने से आसपास के पार्कों और ग्रीन बेल्ट की सिंचाई तथा औद्योगिक उत्पादनों के लिए पानी की जरूरत एसपी के ट्रीटेड वॉटर से पूरी हो सकेगी। वरिष्ठ प्रबंधक जल राजेश कुमार ने बताया कि अभी तक कासना से लेकर एच्छर तक पार्कों और ग्रीन बेल्ट की सिंचाई के लिए भूजल का इस्तेमाल करना पड़ रहा था। इस लाइन के चालू होने से सिंचाई की जरूरत पूरी हो जाएगी। इसी लाइन से पार्कों और ग्रीन बेल्ट में सिंचाई के लिए पानी का कनेक्शन कर दिया जाएगा। साथ ही आसपास (ईकोटेक- 1 एक्सटेंशन) के उद्योगों को औद्योगिक उत्पादनों के लिए पानी की जरूरत भी इसी ट्रीटेड वाटर से आसानी से पूरी हो सकेगी।