-आरडब्ल्यूए के निवर्तमान अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने निभाई अहम भूमिका
-बिना विरोध हुआ आरडब्ल्यूए की नई कार्यकारिणी का गठन
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: शहर के विभिन्न सेक्टरों में आरडब्ल्यूए चुनाव को लेकर आए दिन तकरार के मामले सामने आते रहते हैं। छोटे से पद के लिए लोग एक-दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते हैं। चुनाव में पैसा खर्च करने के साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता है। कई पदाधिकारी तो ऐसे हैं जो कुर्सी से चिपक कर ही बैठे रहते हैं। ऐसे दौर में सेक्टर पी-3 के लोगों ने एकता व भाईचारे का परिचय देते हुए सेक्टर में नई आरडब्ल्यूए का गठन निर्विरोध किया। जिसमें सेक्टर के लोगों के साथ ही निवर्तमान अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने अहम भूमिका निभाते हुए चुनाव ही नहीं लड़ा। ऐसे में पी-3 सेक्टर में लोगों की एकता शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है।
यह चुने गए पदाधिकारी
पी-3 सेक्टर में 21 सितंबर को आरडब्ल्यूए की नई कार्यकारिणी का चुनाव होना था। प्रचार के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी हुई। शनिवार को सभी को मनाकर निर्विरोध कार्यकारिणी चुन ली गई। अमित भाटी को अध्यक्ष व हरेंद्र प्रताप सिंह को महासचिव बनाया गया है। मीरा सिंह, प्रतिभा चौधरी, रमेश गुप्ता व तेजपाल शर्मा को उपाध्यक्ष बनाया गया है। मधुर गोयल को सचिव बनाया गया है। निवर्तमान अध्यक्ष व चुनाव अधिकारी सुरेंद्र ने बताया कि कोषाध्यक्ष पद के लिए दो नामांकन एसके शर्मा व सुशील पाल का प्राप्त हुआ है। सभी के प्रयास से दोनों नामों पर भी सहमति बना ली जाएगी।
