द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ग्रीन आर्च सोसाइटी शनिवार रात उस वक्त मातम में डूब गई, जब एक 13 वर्षीय बालक बालकनी से नीचे गिर गया। यह दर्दनाक हादसा रात करीब साढ़े 9 बजे हुआ, जब प्रद्युमन नामक किशोर ऊंची मंजिल से नीचे आ गिरा। आनन-फानन में उसे यथार्थ अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रद्युमन अपने माता-पिता के साथ ग्रीन आर्च सोसाइटी की 18वीं मंजिल पर रहता था। शनिवार की रात वह बालकनी में खड़ा होकर बाहर का नज़ारा देख रहा था, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गया। जैसे ही नीचे गिरने की आवाज़ आई, सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई।
सुरक्षा गार्ड्स ने दी पुलिस को सूचना
सुरक्षा गार्डों और स्थानीय निवासियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। परिवारजन भी मौके पर पहुंच गए और घायल हालत में बच्चे को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
प्रथम दृष्टया गिरने से मौत की पुष्टि
थाना बिसरख पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, यह घटना प्रथम दृष्टया एक दुर्घटना लग रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
घटना के बाद से सोसाइटी में शोक की लहर है। पड़ोसियों के अनुसार, प्रद्युमन एक बेहद शांत और समझदार बच्चा था। उसकी असमय मृत्यु से पूरा परिवार गहरे सदमे में है और माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।
कम है रेलिंग की ऊंचाई
इस हादसे ने सोसाइटी की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। निवासियों का कहना है कि बालकनियों की रेलिंग की ऊंचाई मात्र साढ़े तीन से चार फीट है, जो बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से पर्याप्त नहीं मानी जा सकती। लोगों ने रेलिंग की ऊंचाई बढ़ाने और अन्य सुरक्षा उपायों को जल्द लागू करने की मांग की है।
कोतवाली प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि परिजनों की ओर से अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन यदि कोई शिकायत मिलती है तो मामले की सभी पहलुओं से जांच की जाएगी।
