द न्यूज गली, नोएडा : थाना सेक्टर-113 पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए पिता की हत्या करने वाले बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, यह हत्या संपत्ति के विवाद के चलते की गई थी। आरोपी बेटे ने ईंट से वार कर अपने ही पिता की बेरहमी से जान ले ली।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किया गया युवक उदय (उम्र 19 वर्ष), ग्राम सर्फाबाद, थाना सेक्टर-113 क्षेत्र का निवासी है। उसके खिलाफ बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।
घटना का विवरण
थाना सेक्टर-113 में कल वादी द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया कि उसके भाई गौतम (उम्र 43 वर्ष) की हत्या उसके ही बेटे उदय द्वारा संपत्ति विवाद के चलते कर दी गई है। आरोपी ने घर में पड़ी ईंट से वार कर अपने पिता की हत्या कर दी।
पूछताछ में किया खुलासा
पुलिस पूछताछ में उदय ने बताया कि उसके और उसके पिता गौतम के बीच अक्सर संपत्ति को लेकर विवाद होता रहता था। इसके अलावा मृतक उसे खर्च के लिए पैसे नहीं देता था और शराब पीने की आदत के कारण भी उसे फटकार लगाता था। उदय ने बताया कि उसके नाम कोई संपत्ति नहीं की जा रही थी, जिससे वह मानसिक तनाव में था।
6 सितंबर की शाम को दोनों के बीच फिर से झगड़ा हुआ, जिसके बाद गुस्से में आकर उसने चारपाई पर लेटे अपने पिता के सिर पर ईंट से कई बार वार कर हत्या कर दी।
सबूत और बरामदगी
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त ईंट (आलाकत्ल) तथा घटना के समय पहने गए खून से सने कपड़े शर्ट व पैंट बरामद कर लिए हैं।
