द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जोर का झटका धीरे से लगने की कहावत ग्रेटर नोएडा वेस्ट की वृंदावन गार्डेन सोसायटी में देखने को मिल रही है। कॉमन मीटर का जो बिल प्रति माह महज कुछ हजार रुपए तक का आता था उसका बिल तीन लाख रुपए देखकर सोसायटी में रहने वाले परिवार परेशान हैं। विभाग में लगातार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है। परेशान लोग मामले में जल्द ही प्रदेश के बिजली मंत्री से मिलने का मन बना रहे हैं।
यह है कहानी
शाहबेरी के पास वृंदावन गार्डेन सोसायटी में 2019 तक बिल्डर ने मीटर लगवाया था। मीटर चोरी हो गया था, साथ ही बिल्डर भी वहां से चला गया। बाद में सोसायटी में रहने वाले परिवारों ने यूपीपीसीएल में एप्लीकेशन दिया और अपना अलग-अलग मीटर लगवाया। साथ ही सोसायटी में कॉमन उपयोग के लिए एक कॉमन मीटर भी लगवा लिया। कॉमन मीटर का बिल प्रतिमाह 10 से 15 हजार रुपए तक आता था। लोगों के द्वारा नियमित बिल जमा किया जाता था। इस वर्ष जनवरी में कॉमन मीटर का बिल लगभग 3 लाख रुपए आया। सोसायटी निवासी घनश्याम मिश्रा का कहना है कि गलत बिल को सही कराने के लिए कई बार एप्लीकेशन देकर संपर्क किया जा चुका है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
