-युवक ने अध्‍यक्ष व उपाध्‍यक्ष पर फेंकी स्‍याही
-ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की महागुन मॉडर्न सोसायटी का मामला

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की विभिन्‍न सोसायटी में एओए चुनाव को लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई है। यह विवाद पुलिस, न्‍यायालय के साथ ही समय-समय पर होने वाली मारपीट के रूप में भी सामने आते रहते हैं। महागुन मॉडर्न सोसायटी का एक वीडियो सोशल मीडि़या पर तेजी से वायरल हो रहा है। जहां पर एक नाराज युवक ने अध्‍यक्ष व उपाध्‍यक्ष पर स्‍याही फेंक दी। घटना की शिकायत लोगों ने पुलिस से की है। घटना के बाद से सोसायटी में विवाद बढ़ गया है।

तत्‍काल भागा युवक
महागुन मॉडर्न सोसायटी में चुनाव को लेकर विवाद चल रहा है। चुनाव को लेकर दो पक्ष के लोग एओए ऑफ‍िस में एकत्र हुए थे। दोनों पक्षों के बीच गहमा-गहमी चल रही थी। इस दौरान मौका पाकर एक युवक ने अध्‍यक्ष व उपाध्‍यक्ष पर तेजी से हमला करते हुए स्‍याही फेंक दी। जब तक लोग कुछ समझ पाते युवक वहां से भाग गया। लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। वीडियो पर सोसायटी के साथ ही अन्‍य लोगों के द्वारा भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी जा रही है।