-घटना के बाद से लोगों में है भारी नाराजगी
-लोगों ने की सभी सेक्‍टरों में अभियान चलाने की मांग

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सेक्‍टरों में आवारा पशुओं की संख्‍या लगातार बढ़ती जा रही है। सेक्‍टर के लोग पूर्व में कई बाद आवारा पशुओं को पकड़ने की मांग कर चुके हैं लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारी अभियान नहीं चला रहे थे। सोमवार रात बीटा एक सेक्‍टर में सड़क पर घूम रहे सांड ने एक युवक व बच्‍चे पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक आईसीयू में भर्ती है। बच्‍चे को भी चोट आई है। घटना का वीडि़यो सोशल मीडि़या पर वायरल हो रहा है। लोगों के द्वारा घटना की निंदा की जा रही है। जिसके बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के संबंधित विभाग ने बीटा एक सेक्‍टर में अभियान चलाकर आवारा पशुओं को पकड़ना शुरू कर दिया है।

यह है मांग
शहर का ऐसा कोई सेक्‍टर या बाजार नहीं है जहां पर आवारा पशु न हों। इन पशुओं के द्वारा किसी न किसी पर अक्‍सर हमला कर दिया जाता है। बीटा सेक्‍टर में हुई घटना के बाद लोगों में नाराजगी व्‍याप्‍त हो गई है। विभिन्‍न सेक्‍टरों में रहने वाले लोगों के द्वारा प्राधिकरण से मांग की जा रही है कि उनके सेक्‍टर में भी अभियान चलाया जाए। देखना है प्राधिकरण का अभियान बीटा एक सेक्‍टर तक ही सीमित रहता है या अन्‍य सेक्‍टरों में भी चलेगा।