द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित फ्यूजन होम्स सोसाइटी में सोमवार शाम को एक गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया, जब दो अलग-अलग टावरों की लिफ्टों में कुल पाँच लोग फंस गए। इस भयावह अनुभव से गुजरने वालों में एक महिला और एक छोटा बच्चा भी शामिल था। लिफ्ट के अचानक बंद हो जाने के बाद घंटों तक फंसे रहे लोगों ने घुटन, बेचैनी और मानसिक तनाव की स्थिति का सामना किया।
15वी मंजिल का मामला
बिजली कटते ही 15वीं मंजिल पर अटक गई लिफ्ट
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना सोमवार शाम तब हुई जब 15वीं मंजिल की ओर जा रही लिफ्ट अचानक बिजली कटते ही बीच में ही अटक गई। सबसे चिंताजनक बात यह रही कि लिफ्ट का इमरजेंसी अलार्म काम नहीं कर रहा था और न ही हेल्पलाइन नंबर पर कोई प्रतिक्रिया मिली। इस वजह से लिफ्ट में फंसे लोगों को काफी देर तक मदद का इंतजार करना पड़ा।
निवासियों ने जताई गंभीर चिंता
सोसाइटी के निवासियों ने इस घटना पर गहरी चिंता जताई है और बिल्डर व मेंटेनेंस एजेंसी पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी लिफ्टों में खराबी और फंसने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
एक निवासी ने बताया हर महीने मेंटेनेंस के नाम पर हजारों रुपये लिए जाते हैं, लेकिन न तो लिफ्ट की समय-समय पर जांच होती है और न ही सुरक्षा के न्यूनतम मानकों का पालन किया जाता है।”
