द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र स्थित एक निजी कॉलेज के हॉस्टल में उस समय सनसनी फैल गई जब मंगलवार को दो छात्रों के बीच कमरे में गोली चलने की सूचना मिली। घटना हॉस्टल के एक कमरे में हुई, जो अंदर से बंद था। पुलिस के अनुसार, यह मामला आपसी कहासुनी के बाद हुई गोलीबारी और आत्महत्या का प्रतीत होता है।

शीशा तोड़ा गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हॉस्टल के सुरक्षा गार्ड ने कमरे से कराहने की आवाजें सुनने के बाद तत्काल वार्डन को सूचित किया। जब वार्डन ने कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश की, तो वह नहीं खुला। इसके बाद पीछे की ओर से सीढ़ी लगाकर बालकनी के जरिए झांकने पर देखा गया कि कमरे में दो युवक जमीन पर खून से लथपथ पड़े हैं।

वार्डन द्वारा शीशा तोड़कर दरवाजा खोला गया, जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने देखा कि एक छात्र, दीपक कुमार (22 वर्ष), निवासी चिलकुलरी, आंध्र प्रदेश, जो एमबीए का छात्र था, मृत अवस्था में पड़ा था। वहीं, दूसरा छात्र, देवांश चौहान (23 वर्ष), निवासी भगवान टॉकीज, आगरा, जो पीजीडीएम कोर्स का छात्र है, गंभीर रूप से घायल मिला। घायल देवांश को तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दोनों अच्छे दोस्त थे
पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, दोनों छात्र अच्छे दोस्त थे। आशंका जताई जा रही है कि आपसी विवाद के चलते इनमें से किसी एक ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से पहले साथी को गोली मारी और फिर खुद को भी गोली मार ली। मौके से एक लाइसेंसी रिवॉल्वर, चार जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं, जिन्हें पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।