द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित आईटीएस डेंटल कॉलेज में बीडीएस-2025 बैच के छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्‍य छात्रों को कॉलेज की शैक्षणिक गतिविधियों से रूबरू कराना था। जिससे उनके भीतर आत्‍मविश्‍वास का संचार हो सके। कार्यक्रम की मुख्‍य अतिथि डाक्‍टर तूलिका त्रिपाठी ने छात्रों के उज्‍ज्‍वल भविष्‍य की कामना करते हुए उन्‍हें दंत चिकित्‍सा के क्षेत्र में गंभीरता, जिम्‍मेदारी और समाज में इसकी महत्‍ता के बारे में विस्‍तार से बताया। कार्यक्रम की शुरुआत आईटीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर आरपी चड्ढा ने की।

जिम्‍मेदारी भरा पेशा
संस्‍थान के प्रचार्य डाक्‍टर सचित आनंद अरोरा ने कहा कि दंत चिकित्‍सा केवल चिकित्‍सा विज्ञान का एक अंग नहीं है बल्कि यह एक ऐसा सेवा क्षेत्र है जिसमें समाज के प्रति जिम्‍मेदारी और संवेदनशीलता अत्‍यंत आवश्‍यक है। उन्‍होंने नए छात्रों को अनुशासन, समर्पण और परिश्रम को जीवन का मंत्र बनाने की प्रेरणा दी। डाक्‍टर अरोरा ने एंटी रैगिंग नीति, नैतिक चिकित्‍सा आचरण के साथ ही पेशेवर जिम्‍मेदारियों पर भी चर्चा की। कहा कि कॉलेज परिसर एक सुरक्षित वातावरण प्रदान करता है। जहां पर सभी छात्र बिना किसी भय के अपनी शिक्षा पर ध्‍यान केंद्रित कर सकते हैं।