द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा में चैन और मोबाइल स्नैचिंग की बढ़ती वारदातों पर लगाम कसते हुए बीटा-2 थाना पुलिस ने एक वांछित महिला अपराधी को गिरफ्तार किया है। महिला आरोपी की पहचान पुनीता पुत्री मन्नू निवासी गांव ऐच्छर के रूप में हुई है, जो एक सक्रिय स्नैचिंग गैंग की सदस्य है।
शातिर किस्म की अपराधी
पुलिस के अनुसार पुनीता एक शातिर किस्म की अपराधी है और उसका संबंध एक संगठित गिरोह से है, जिसके सरगना का नाम विशाल उर्फ मोनू है। पुनीता अपने साथियों तनिष्क और रॉबिन के साथ मिलकर ग्रेटर नोएडा और आसपास के क्षेत्रों में चैन और मोबाइल झपटमारी की घटनाओं को अंजाम देती थी।
साथी हुए थे गिरफ्तार
बीटा-2 थाना पुलिस द्वारा 8 सितंबर की रात को की गई मुठभेड़ में गिरोह के सरगना विशाल उर्फ मोनू और उसके साथी तनिष्क को गिरफ्तार किया गया था। उनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल, दो छीने हुए मोबाइल फोन और अवैध हथियार बरामद किए गए थे। उसी समय से पुनीता और रॉबिन फरार चल रहे थे।
लोकल इंटेलिजेंस और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने पुनीता को उसके गांव ऐच्छर से गिरफ्तार किया। पुलिस अब गिरोह के अंतिम फरार सदस्य रॉबिन की तलाश में जुट गई है।
बीटा-2 थाना प्रभारी ने बताया कि यह गिरोह सुनसान और कम भीड़भाड़ वाले इलाकों में महिलाओं और राहगीरों को निशाना बनाता था। पुनीता की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने स्नैचिंग की कई घटनाओं के खुलासे की उम्मीद जताई है।
