-नहीं कराया गया है हास्टल का पंजीकरण
-जांच कर ऐसे हास्टलों को तत्काल बंद कराने की मांग
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क में नियमों के विपरीत गतिविधियां संचालित हो रही हैं। इसमें सबसे अधिक बड़ी संख्या में अवैध हास्टल संचालित हो रहे हैं। इन हास्टलों का निर्माण प्राधिकरण के नियमों के विपरीत हो रहा है। काफी हास्टलों में अवैध गतिविधियों का भी संचालन हो रहा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने ऐसे हास्टलों पर कार्रवाई की मांग की है। विद्यार्थी परिषद, ग्रेटर नोएडा के कार्यकर्ताओं ने मांग के समर्थन में जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा।
यह है मांग
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मांग की कि हास्टलों की जांच के लिए ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी का तत्काल गठन किया जाए। कमेटी द्वारा सभी हॉस्टलों एवं पीजी का हर माह औचक निरीक्षण किया जाए। सभी हॉस्टलों एवं पीजी का पंजीकरण अनिवार्य किया जाए और असुरक्षित एवं अवैध रूप से संचालित संस्थानों पर कठोर कार्यवाही की जाए। छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु प्रत्येक शैक्षणिक संस्थान एवं हॉस्टल में सीसीटीवी कैमरे, प्रवेश रजिस्टर, तथा सुरक्षा गार्ड की अनिवार्यता लागू की जाए। इस अवसर पर विभाग संयोजक वैभव मिश्रा,प्रांत संयोजक सविष्कार वैभव श्रीवास्तव,प्रांत मीडिया संयोजक अभिनव वत्स,प्रांत कार्यकारिणी सदस्य राज जादोन,नगर मंत्री अमन मिश्रा, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
