-मतदाता सूची को दुरुस्त करने की तैयारी में जुटा निर्वाचन विभाग
-निर्वाचन से जुड़े कार्यों को तत्काल पूरा करने का निर्देश
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां जिला निर्वाचन विभाग ने शुरू कर दी हैं।
सबसे पहले मतदाता सूची को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है। इसमें सबसे पहले उन मतदाताओं के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है जिनकी उम्र 100 वर्ष से अधिक है। पिछले लोकसभा चुनाव में गौतमबुद्धनगर में 100 या इससे अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या लगभग 137 थी। टीम के द्वारा इन मतदाताओं के घर पहुंचकर सत्यापन किया जाएगा। जिसके बाद उनकी सूची नए सिरे से तैयार होगी। समीक्षा बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार ने आवश्यक निर्देश दिए।
रिकार्ड का सत्यापन
बैठक में अतुल कुमार ने निर्देश दिया कि मतदाताओं के रिकॉर्ड का सत्यापन किया जाए, ताकि मतदाता सूची में त्रुटि, डुप्लीकेशन आदि संभावनाओं को समाप्त किया जा सके। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि यह कार्य पूर्ण गंभीरता के साथ शीघ्रता से संपन्न किया जाए। उन्होंने मतदान केंद्रों के भीतर मतदाताओं की संख्या और क्षेत्रीय विभाजन के अनुसार सेक्शन तैयार करने की प्रगति की समीक्षा करते हुए, मतदाता प्रबंधन को सुव्यवस्थित और सुलभ बनाने हेतु स्पष्ट निर्देश दिए। सेम ईपिक सेम नेम, मतदाता पहचान पत्रों के सत्यापन, नाम जोड़ने, हटाने एवं सुधार की प्रक्रियाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि इन कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कार्यों की प्रगति रिपोर्ट अनिवार्य रूप से प्रस्तुत की जाए। बीएलओ बूथ आईडी कार्ड संबंधित समीक्षा में उन्होंने निर्देश दिए कि जिन बीएलओ को अब तक पहचान पत्र उपलब्ध नहीं कराए गए हैं, उन्हें अविलंब आईडी कार्ड जारी किए जाएं, जिससे वे फील्ड में प्रभावी ढंग से कार्य कर सकें। साथ ही निर्देश दिया कि तहसील स्तर पर निर्वाचन से जुड़े सभी लंबित कार्यों को निर्धारित समय में पूरा किया जाए।
