-गांव-गांव में आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने की चेतावनी
-संगठन ने प्रदर्शन कर प्राधिकरण में सौंपा ज्ञापन

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: शहर की स्‍थापना के वक्‍त ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अस्‍पतालों व शिक्षण संस्‍थानों को सस्‍ती दरों पर जमीन का आवंटन किया था। उनकी लीज डीड में यह शर्त थी कि स्‍थानीय किसानों के लिए ओपीडी फ्री होगी और उपचार में भी छूट मिलेगी। स्‍कूलों में भी किसानों के बच्‍चों को फीस में छूट का प्रावधान था। अस्‍पताल व स्‍कूल प्रबंधन छूट देने की बजाए नियम पर कुंडली मारकर बैठे हैं। ऐसे में किसानों को उनका हक दिलाने की लड़ाई करप्शन फ्री इंडिया संगठन के द्वारा लड़ी जा रही है। संगठन ने बृहस्‍पतिवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में ज्ञापन सौंपकर लीज डीड की शर्तां का पालन कराने की मांग की।

किसानों को मिले सुविधा
करप्शन फ्री इंडिया संगठन की कोर कमेटी के प्रमुख सदस्य बलराज हूंण के नेतृत्व में प्राधिकरण के ओएसडी मुकेश कुमार को कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय एवं आलोक नागर ने कहा कि सस्ते दामों पर जिन-जिन अस्पताल एवं स्कूलों को जमीन दी गई वह सभी अस्पताल एवं स्कूल शर्त का पालन करें। इस लीज डीड की शर्तों को मनवाने के लिए पिछले कई वर्षों से मांग की जा रही है लेकिन लाभ नहीं मिल पा रहा है। दिनेश नागर ने कहा कि शर्त को तत्काल लागू कर किसानों को लाभ दिया जाए अन्यथा करप्शन फ्री इंडिया संगठन अनिश्चितकालीन धरना देगा। इस अवसर पर कुलवीर भाटी, धर्मेंद्र भाटी, दुलीचंद नागर,सुमन नागर, नीलम चेची ,प्रेमलता, पायल,गोरी, ममता सिंह, हबीब सैफी, बोबी गुर्जर आदि लोग मौजूद थे।