द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : पंजाब के फाजिल्का जिले के हिम्मतपुरा गांव निवासी सतनाम सिंह ने शनिवार को अपनी 78 वर्षीय मां गुरदीप कौर का पार्थिव शरीर चिकित्सा शिक्षा के लिए ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स (GIMS) को दान कर एक मिसाल पेश की। गुरदीप कौर ने अपने जीवनकाल में देहदान का संकल्प लिया था, जिसे उनके पुत्र सतनाम सिंह और पोते लवली सिंह ने साकार किया।
प्रशिक्षण में काम आएगा देहदान
जिम्स के निदेशक ब्रिगेडियर (डॉ.) राकेश कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरदीप कौर का पार्थिव शरीर अब चिकित्सा के छात्रों को व्यावहारिक प्रशिक्षण देने में उपयोग किया जाएगा। यह कदम न केवल भावी डॉक्टरों के लिए एक अमूल्य संसाधन सिद्ध होगा, बल्कि चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र को भी सुदृढ़ बनाएगा।
डॉ. गुप्ता ने कहा कि ऐसा प्रेरणादायक निर्णय समाज में देहदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने में भी सहायक सिद्ध होता है। इस अवसर पर एनाटॉमी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. रंजना वर्मा, सहायक प्रोफेसर डॉ. पुलिमी विनील और आपातकालीन विभाग के डॉ. आदित्य ने दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार के इस पुनीत कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।
गुरदीप कौर का यह निस्वार्थ योगदान आने वाले वर्षों में अनेक विद्यार्थियों के लिए सीख का माध्यम बनेगा और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
