-ला रेजिडेंशिया सोसायटी की एक बालकनी में लगी आग
-आग के कारण घर में रखा काफी सामान जला
द न्यूज़ गली ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ला रेजिडेंशिया सोसायटी की एक बालकनी में रविवार को आग लग गई। आग के कारण पास के कमरे में रखा काफी सामान भी जल गया। सोसायटी में रहने वाले परिवार की जागरूकता और मेंटेनेंस विभाग की तत्काल कार्रवाई के कारण आग पूरे फ्लैट में नहीं फैल पाई। आग किस कारण से लगी यह पता नहीं चल सका लेकिन बताया जा रहा है कि आग लगने के पहले पटाखों का शोर सुनाई दिया था।
Greater Noida:ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ला रेजिडेंशिया सोसायटी की एक बालकनी में रविवार को आग लग गई @GreaterNoidaW @cfonoida @noidapolice pic.twitter.com/wC6WY5RxDo
— The News गली (@The_News_Gali) September 14, 2025
खुल गई पोल
सोसायटी के टावर नंबर दो के फ्लैट नंबर 102 में विकास अपने परिवार के साथ रहते हैं। रविवार को दिन में फ्लैट की बालकनी में आग लग गई। सोसायटी के लोगों का कहना है कि बिल्डर प्रबंधन के द्वारा दावा किया जाता था कि सोसायटी में फायर सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं ।जब आग लगी तो पता चला कि फायर स्प्रिंकलर ही नहीं लगे थे। साथ ही आग बुझाने के अन्य उपकरण भी नहीं थे। इस कारण आज फैल गई। गनीमत रही की समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, अन्यथा पूरा फ्लैट आग की गिरफ्त में आ जाता। लोगों की मांग है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सोसायटी में फायर सेफ्टी उपकरण तत्काल लगाए जाएं।
