द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 22 सितंबर, रविवार को है और इसी दिन से शारदीय नवरात्र का शुभारंभ हो रहा है। इस बार नवरात्र दस दिन के रहेंगे, क्योंकि तृतीया तिथि दो दिन पड़ रही है। ऐसे में मां चंद्रघंटा की पूजा 24 और 25 सितंबर, दोनों दिन की जाएगी। नवरात्र का समापन 1 अक्तूबर को महानवमी के साथ होगा।

कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त
काशी के महावीर पंचांग के अनुसार 22 सितंबर को कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त प्रातः 06:09 से 08:06 बजे तक और मध्याह्न में 11:49 से 12:38 बजे तक रहेगा।

मां दुर्गा का आगमन हाथी पर

पं. आशुतोष पांडेय ने बताया कि इस बार मां दुर्गा का आगमन हाथी पर हो रहा है, जिसे सुख-समृद्धि और ज्ञान का प्रतीक माना जाता है। ज्योतिषाचार्य एस.एस. नागपाल के अनुसार हाथी की सवारी का फल वृद्धिकारक होता है और इससे पृथ्वी लोक पर खुशहाली आती है।

शारदीय नवरात्र 2025: तिथियां व पूजन क्रम

तिथि दिन देवी स्वरूप

22 सितंबर पहला दिन मां शैलपुत्री की पूजा
23 सितंबर दूसरा दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा
24 सितंबर तीसरा दिन मां चंद्रघंटा की पूजा
25 सितंबर तीसरा दिन (द्वितीय) मां चंद्रघंटा की पूजा
26 सितंबर चौथा दिन मां कूष्माण्डा की पूजा
27 सितंबर पांचवां दिन मां स्कंदमाता की पूजा
28 सितंबर छठा दिन मां कात्यायनी की पूजा
29 सितंबर सातवां दिन मां कालरात्रि की पूजा
30 सितंबर आठवां दिन मां महागौरी की पूजा
1 अक्तूबर नवां दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा