-डीएम ने लिया चुनाव कराने के मामले का संज्ञान
-समय से चुनाव न होने पर व्‍यापक प्रदर्शन की चेतावनी

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: देविका गोल्‍ड होम्‍स सोसायटी में समय से चुनाव कराने को लेकर लोगों ने मोर्चा खोल दिया है। चुनाव कराने की मांग के समर्थन में सोसायटी में लोगों ने बैठक की। निवासियों ने कहा कि पत्र लिखकर अध्यक्ष से समय से चुनाव कराने की मांग की गई थी, लेकिन एओए ने अथॉरिटी के गलत पत्र का हवाला देते हुए चुनाव कराने से स्पष्ट मना कर दिया। नाराज लोगों ने डीएम और डिप्टी रजिस्ट्रार को पत्र लिखा था। डीएम ने मामले का संज्ञान लेते हुए रजिस्ट्रार को जाँच करने का निर्देश दिया है। सोसायटी के नाराज लोगों ने अध्‍यक्ष पर तमाम आरोप लगाए हैं।

यह है आरोप
सोसायटी निवासी रज्जन तिवारी का कहना है कि समय से चुनाव आवश्यक है, अथॉरिटी को अधिकार ही नहीं है कि वह इस तरह का निर्देश दे कि सोसाइटी में चुनाव कब होगा। अध्यक्ष अनुराग खरें ने ना जाने कैसे प्राधिकरण से इस तरह का पत्र निकलवाया कि जब तक बिल्डर यहाँ का कार्य ना करे तब तक चुनाव ही ना हो। प्रवीण सिंह ने कहा कि पहले चुनाव में भी गंभीर अनियमितताए बरती गई थी। जिसको लेकर सम्बंधित विभागों को कई पत्र लिखे गए लेकिन किसी ने सुध नहीं ली। अब कम से कम समय से चुनाव तो हो। इस अवसर पर आदित्य कुमार, श्याम , पंकज सिंह, अर्पित तिवारी, दया यादव, सत्येन्द्र मिश्रा, अखिल अधिकारी, विवेक कुमार, अंशुमन यादव, शशि शेखर, गौरव कुमार, मृत्युंजय कुमार, मुकुल मिश्रा, आशीष कुलकर्णी, आनन्द सिंह, अमित सिंह, मनमोहन रावत, सुनील मिश्रा, प्रवीण सिंह आदि लोग मौजूद थे।