-2011 से पूर्व टेट की अनिवार्यता खत्म करने की मांग
-मांग पूरी न होने पर शिक्षकों ने अगली रणनीति बनाने की दी चेतावनी
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: 2011 से पूर्व नियुक्त शिक्षक एवं प्रमोशन प्राप्त सभी शिक्षकों को अनिवार्य टेट के नए नियम के विरोध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ गौतमबुद्धनगर के शिक्षकों ने व्यापक स्तर पर मोर्चा खोल दिया है। नियम से नाराज बड़ी संख्या में शिक्षकों ने मंगलवार को डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। शिक्षकों ने आदेश को शिक्षक विरोधी बताया। मांग के समर्थन में प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। धरने की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मेघराज भाटी एवं मंच का संचालन जिला मंत्री गजन भाटी ने किया।
यह है मांग
मेघराज भाटी ने कहा कि न्यायालय का आदेश शिक्षक विरोधी है। 2011 से पूर्व टेट की अनिवार्यता खत्म होनी चाहिए। जिलाध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा कि सरकार की नीति सही नहीं है। 2017 में जो काला कानून लाया गया है शिक्षक एवं उनके परिवार के लिए घातक सिद्ध होगा। इसलिए टेट की अनिवार्यता खत्म होनी चाहिए। यदि ऐसा नहीं होता है तो हम अगली रणनीति पर विचार करेंगे। जिला मंत्री गजन भाटी ने कहा कि यह ज्ञापन डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को सम्पूर्ण प्रदेश के प्रत्येक जनपद में दिया गया है। टेट की परीक्षा लेना नियम विरुद्ध है।शिक्षक ने नियुक्ति के समय प्रत्येक अहर्ता को पूरा किया। इस अवसर पर समस्त जिला ,ब्लॉक,तहसील एवं संघर्ष समिति की समस्त कार्यकारिणी सहित जनपद से बड़ी संख्या में शिक्षकों ने हिस्सा लिया।


