-मुकाबले में खिलाडियों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन
-20 सितंबर को होगा प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: एस्टर स्कूल सेक्टर 3 के मैदान पर खेले जा रहे सीबीएसई राष्ट्रीय अंडर-14 क्रिकेट में कई रोमांचक मुकाबले हुए। मुकाबले में जीत दर्ज करने के लिए सभी टीम के खिलाडि़यों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। जीत के साथ टीम के खिलाडि़यों ने अगले दौर में प्रवेश किया। मंगलवार को हुए मुकाबले में नार्थ जोन स्ट्राइकर्स, नार्थन नाइट्स,ग्लोबल ग्लेडियेटर्स ओमान, ईस्टर्न मेवरिक्स व नार्थ जोन स्ट्राइकर्स विरोधी टीम को हरा कर जीत दर्ज की। सभी मुकाबले में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
इन टीमों ने दर्ज की जीत
प्रतियोगिता में साउदर्न स्ट्राइकर्स की टीम ने 20 ओवर में 113 रन बनाए। रनों का पीछा करने उतरी नार्थ जोन स्ट्राइकर्स की टीम 76 रन ही बना सकी। मैच में साउदर्न स्ट्राइकर्स के वरदान बहल को प्लेयर आफ द मैच चुना गया। दूसरे मुकाबले में साउथ जोन टाइटंस की टीम ने 20 ओवर में 107 रन बनाए। शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए नार्दन नाइट्स की टीम ने 108 रन बनाकर मैच आठ विकेट से जीत लिया। मुकाबले में मीर हयान परवजे को प्लेयर आफ द मैच चुना गया। प्रतियोगिता के तीसरे मैच में ग्लोबल ग्लेडियेटर्स की टीम ने छह विकेट खोकर 116 रन बनाए। वेस्ट जोन डोमिनेटर्स की टीम 103 रन पर आउट हो गई। बल्लेबाज ध्रुदद गोकुल को प्लेयर आफ द मैच चुना गया। चौथे मैच में ईस्टर्न मेवरिक्स ने 20 ओवर में 102 रन बनाए। रनों का पीछा करने उतरी सेंट्रल चार्जर्स की टीम ने 17वें ओवर में 102 रन बनाकर मैच जीत लिए। मुकाबले में पृथ्वी प्रमोद कुमार को प्लेयर आफ द मैच चुना गया। प्रतियोगिता का पांचवा मुकाबला नार्थ जोन स्ट्राइकर्स ने 72 रन से सनराइज स्टालियंस को हराकर जीत दर्ज की।


