-जिले के खाते में जुड़ जाएगी एक एतिहासिक उपलब्धि
-उदघाटन की तैयारियों में जुटे अधिकारी
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नोएडा में बन रहे एशिया के सबसे सबसे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उदघाटन का इंतजार पूरा हो गया। उदघाटन 30 अक्टूबर को किया जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा उदघाटन किया जाएगा। उदघाटन की तिथि निर्धारित होने के साथ ही अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है। निर्माण का जो छिट पुट काम बचा है उसे जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है। उदघाटन के साथ ही जिले के खाते में 30 अक्टूबर को एक एतिहासिक दिन जुड़ जाएगा। 8 रनवे के साथ यह एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा।
1334 हेक्टेयर क्षेत्रफल
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का एरिया 1334 हेक्टेयर है। निर्माण का कार्य 2022 में शुरू हो गया था। निर्माण को पूरा करने की तिथि 2024 रखी गई थी। लेकिन विभिन्न कारणों से निर्माण समय पर पूरा नहीं हो सका। पिछले कुछ सप्ताह से उदघाटन जल्द होने का कयास लगाया जा रहा था। प्रोजेक्ट की कुल लागत लगभग 10056 करोड़ रुपए है। फेज एक में रनवे और टर्मिनल होगा। जहां पर सलाना 12 मिलियन पैसेंजर प्रतिदिन आएंगे। 2040 तक पूर्ण रूप से विकसित होने पर यहां यहां पर 70 मिलियन पैसेंजन आने का दावा किया जा रहा है।
