द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: राजपूत भवन ब्रह्मपुरी में भगवान विश्वकर्मा की पूजा बड़े धूम धाम से कि गई। पूजा में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। सभी लोगों को प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन भगवान विश्वकर्मा एवं छठ पूजा समिति के द्वारा किया गया। वास्तु शास्त्र के जनक, देवताओं के लिए इंद्र लोक, शस्त्र और यान आदि बनाने वाले विश्वकर्मा कि बड़ी मान्यता है। पूजा में सतेंद्र सिंह ,चंद्रिका, दशरथ, राजदेव , दीपक, उमेश,हरेंद्र, मुंशी, संतोष, हरकेश, जितेंद्र, लोकनाथ , राम, डीएन ठाकुर, सत्य नारायण, रामचंद्र, , मुक्तिनाथ , किशोर, संतो, श्यामबाबू, संदीप, आदित्य, मुन्ना सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

