-मुकाबले में टीमों के द्वारा किया गया शानदार प्रदर्शन
-सभी मुकाबले में चुना गया प्‍लेयर ऑफ द मैच

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सीबीएसई के द्वारा पहली बार आयोजित होने वाले राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी एस्‍टर स्‍कूल सेक्‍टर 3 के द्वारा की जा रही है। बुधवार को प्रतियोगिता में विभिन्‍न श्रेणी के 13 मुकाबले अलग-अलग मैदान पर खेले गए। सभी टीम के खिलाडि़यों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। विजेता टीम के खिलाड़ी खुशी से झूम उठे तो हारने वाली टीम निराश हुई। सभी मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों को प्‍लेयर ऑफ द मैच का पुरस्‍कार दिया गया।

यह टीम बनी विजेता
प्रतियोगिता में नार्थ जोन स्ट्राइकर्स ने ग्लोबल ग्लेडियेटर्स को 18 रन से मात दी,  मुकबले में मनन यादव को प्लेयर आफ द मैच चुना गया। साउदर्न स्ट्राइकर्स ने वेस्ट जोन डोमिनेटर्स को सात विकेट से हराया। मुकाबले में वरदान बहल को प्लेयर आफ द मैच चुना गया। सनराइज स्टैलियंस को ग्लोबल ग्लेडियेटर्स टीम ने 115 रन के भारी अंतर से हराया। मैच में श्रवण को प्लेयर आफ द मैच का पुरस्‍कार मिला। नार्दन नाइट्स ने ईस्टर्न मेवरिक्स को सात विकेट से शिकस्‍त दी। ग्लोबल ग्लेडियेटर्स ने सनराइज स्टैलियंस को सात विकेट और नार्दन नाइट्स ने ईस्टर्न मेवरिक्स को पांच विकेट से हराया। ईस्टर्न मेवरिक्स ने नार्दन नाइट्स को 19 रन से हरा कर जीत दर्ज की।