-मुख्‍य मार्ग ही बन जाता है ताल-तलैया
-हर टेबल पर शिकायत, नहीं हो रहा समाधान

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सूरजपुर में रहने वाले हजारों लोग आए दिन विभिन्‍न परेशानियों का दर्द झेलने को विवश हैं। लोगों की मुख्‍य परेशानी टूटी सड़के व उन पर आए दिन भरा रहने वाला गंदा पानी है। लोग इस गंदगी के बीच से ही जाने को विवश होते हैं। लोगों का कहना है कि समस्‍याओं को हल कराने की मांग जनप्रतिनिधियों के साथ ही ग्रेटर नोएडा व जिला प्रशासन के अधिकारियों से कई बार की जा चुकी है। हर बार सिर्फ आश्‍वासन ही मिलता है समाधान नहीं हो रहा है।


सड़क बनी ताल तलैया
सूरजपुर में गलियों की बात तो छोडि़ए मुख्‍य सड़क भी आए दिन ताल तलैया बनी रहती है। सीवर का गंदा पानी सड़क पर भरा रहता है। बाजार में आने वाले लोगों के साथ ही अन्‍य लोग भी गंदे पानी के बीच से ही जाने को विवश होते हैं। कस्‍बा निवासी कपिल सैफी, अतुल शर्मा, अमर व अन्‍य का कहना है कि समस्‍याओं को हल कराने की एप्‍लीकेशन हर जगह लगाई जा चुकी है। कोई सुनने वाला नहीं है। ऐसे में गंदगी के कारण बीमारी फैलने का भी खतरा पैदा हो गया है।