द न्यूज गली, नोएडा: नोएडा के अस्पताल में जो हुआ उसे देखकर सभी लोग आश्चर्यचकित हैं। मरीज को लेकर लोग अस्पताल में उपचार के लिए आए थे लेकिन दवाओं की बजाए मरीज व उसके साथ आए लोगों को लात-घूसे खाने पड़े। मारपीट के बाद पूरे अस्पताल में हंगामा मच गया। कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Noida: नोएडा के ईएसआई अस्पताल में विवाद के बाद मारपीट। डाक्टर व अन्य स्टाफ ने मरीज के साथ ही तीमारदारों को भी पीटा @esichq @noidapolice @MoHFW_INDIA @UPGovt @CMOfficeUP @GreaterNoidaW @dr_maheshsharma pic.twitter.com/BJlhkeJs8g
— The News गली (@The_News_Gali) September 19, 2025
ईएसआई अस्पताल का मामला
घटना नोएडा के ईएसआई अस्पताल की बताई जा रही है। कुछ लोग एक मरीज का उपचार कराने के लिए आए थे। इस दौरान किसी बात को लेकर मरीज के साथ आए लोगों व डाक्टर के बीच विवाद होने लगा। तू-तू-मैं-मैं से आए बढ़ते हुए मामला मारपीट तक पहुंच गया। अस्पताल के दूसरे स्टाफ भी डाक्टर के साथ आ गए। दोनों पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे के साथ मारपीट की। मारपीट देखकर वहां भर्ती मरीज व अन्य लोग इधर-उधर भागने लगे। बाद में कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर विवाद शांत कराया।
