-टीम ने एकत्र किए गए नमूने को जांच के लिए भेजा
-दीपावली तक निरंतर जारी रहेगा विभाग का अभियान
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: त्योहार का सीजन आते ही विभिन्न खाद्य पदार्थ में मिलावट करने वाले लोग सक्रिय हो जाते हैं। पूर्व में मिठाई, पनीर, कुट्टू आटा सहित अन्य खाद्य पदार्थ में मिलावट के कई मामले पकड़े भी जा चुके हैं। दो दिन बाद से नवरात्र शुरू होने वाला है। ऐसे में खाद्य सुरक्षा विभाग ने जांच के लिए टीमों का गठन कर दिया है। टीम के सदस्यों के द्वारा दीपावली तक निरंतर जांच अभियान चलाया जाएगा।
इन स्थानों पर चला अभियान
खाद्य सुरक्षा अधिकारी सय्यद इबादुल्लाह , विशाल कुमार गुप्ता एवं अमर बहादुर सरोज की टीम ने सेक्टर 1 ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित नोएडा डेली मार्ट से कुट्टू आटा, सिंघाड़ा आटा, साबूदाना एवं व्रत की नमकीन का नमूना लिया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी एस के पांडेय एवं ओपी सिंह की टीम ने सेक्टर 77 नोएडा स्थित हापी होम ग्रॉसरी स्टोर से कुट्टू आटा, चौहान किराना स्टोर से साबूदाना, मार्ट एंड मोर स्टोर से कुट्टू आटा एवं सेक्टर 34 नोएडा स्थित परिवार आटा चक्की से रामदाना लड्डू तथा बाला जी आटा चक्की से समा के चावल का नमूना लिया। अभियान के तहत शुक्रवार को टीम ने विभिन्न स्थानों की दुकानों से 9 नमूने एकत्र किए। जांच के लिए सभी को प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

