-करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किया हल्ला बोल प्रदर्शन
-कार्यकर्ताओं ने सीईओ के नाम सौंपा ज्ञापन

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: गांवों का विकास सेक्‍टरों की तर्ज पर करने का ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का वादा धरातल पर नजर नहीं आ रहा है। स्ट्रीट लाइट, मुख्य मार्गो पर जलभराव, तालाब ओवरफ्लो, टूटी हुई नालियां, सफाई न होना आदि समस्‍याओं के कारण ग्रामीणों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विरोध में विभिन्‍न गांवों के ग्रामीणों ने करप्‍शन फ्री इंडिया संगठन के साथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर प्रदर्शन किया। नारेबाजी कर कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध दर्ज कराया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ के नाम सौंपे ज्ञापन में समस्‍याओं को हल कराने की मांग की।

आए दिन की परेशानी
जुनेदपुर, रोशनपुर, डाढा, मांयचा आदि गांवों में व्‍याप्‍त समस्‍याओं को लेकर प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय व आलोक नागर ने कहा कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले गांव विकास की बाट जोह रहे हैं। गावों में स्ट्रीट लाइट, मुख्य मार्गो पर जलभराव, तालाब ओवरफ्लो व टूटी हुई नालियों के कारण लोगों को आए दिने परेशान होना पड़ रहा है। संगठन के प्रदेश महासचिव मास्टर दिनेश नागर ने बताया कि सीनियर मैनेजर अजीत पटेल को ज्ञापन सौंपकर जुनेदपुर गांव स्थित हीस बाबा व सिद्ध बाबा के मंदिर सहित शहीद गुर्जर दरियाव सिंह नागर चौक पर हाई मास्क लाइट लगाने व गांव के अंदर पोल लाइटों को जल्द ठीक करने व नई लाइट लगाने की मांग की गई। इस अवसर पर मुन्नीलाल नागर,कुलबीर भाटी, गौरव भाटी, हरीश भाटी, पिंटू, नवीन भाटी, लखमी पंडित,मोहित नागर, ब्रह्म प्रधान,कमल, इंद्रजीत भगत, केशराम नागर,अभिषेक नागर,सौरभ, रत्नपाल, देवेंद्र प्रधान,जग्गू सिंह, जितेंद्र, नरेश, रमेश नागर, दीपक, केशव, कल्लू, संदीप नागर, अनुज नागर,योगी नागर, सोनू, वरुण, आकाश, सुंदर नागर, मन्नर आदि लोग मौजूद थे।