द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना बिसरख पुलिस ने सर्राफा दुकान में हुई बड़ी चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पैर में गोली लगी है। साथ ही एक महिला अभियुक्ता को भी दबोचा गया है। पुलिस ने तीनों के कब्जे से करीब 6 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर, घटना में प्रयुक्त एक वैगनआर कार, तथा अवैध हथियार बरामद किए हैं।

13 को हुई घटना
13 सितंबर की रात थाना बिसरख क्षेत्र के ग्राम ऐमनाबाद स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान में चोरी की वारदात हुई थी। चोर दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये के आभूषण ले उड़े। पीड़ित की तहरीर पर थाना बिसरख में मुकदमा बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।
घटना के अनावरण के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया था।

ऐसे हुई मुठभेड़
19 सितंबर को लोकल इंटेलिजेंस की सूचना पर पुलिस टीम ने ऐस सिटी गोलचक्कर के पास चेकिंग शुरू की। इसी दौरान चार मूर्ति की ओर से आ रही एक वैगनआर कार (UP 14 PT 8732) को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन सवार लोग कार मोड़कर भागने लगे। पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश सोनू और गौरव के पैरों में गोली लगी, जिन्हें गिरफ्तार कर इलाज के लिए भेजा गया।

काम्बिंग के दौरान पास ही से एक महिला अभियुक्ता काजल को भी गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
-सोनू पुत्र कलवा सिंह, निवासी विजयनगर, गाजियाबाद (घायल)
-गौरव पुत्र गजेन्द्र सिंह, निवासी ग्राम पतवाड़ी, थाना बिसरख (घायल)
-काजल पत्नी सूरज, निवासी तिगरी, थाना बिसरख

बरामद सामान
चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषण (कीमत लगभग ₹6 लाख), एक वागनआर कार (UP14 PT 8732), दो अवैध तमंचे, 2-2 जिन्दा कारतूस व खोखे