-पिछले दो माह से दर्द झेल रहे हैं सेक्‍टर के लोग
-शिकायत के बाद भी नहीं होती है सीवर की सफाई

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: शहर के सबसे पुराने व घनी आबादी वाले अल्‍फा दो सेक्‍टर में रहने वाले लोगों को पिछले दो माह से आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसका प्रमुख कारण है सेक्‍टर में सीवर ओवर फ्लो की समस्‍या। आलम यह है कि सेक्‍टर की शायद ही ऐसी कोई गली होगी जिसमें सीवर का पानी न बह रहा हो। घरों के सामने गंदा पानी बहने से लोग परेशान हैं। लोगों का आरोप है कि लगातार शिकायत के बाद भी समस्‍या का स्‍थाई समाधान नहीं निकल पा रहा है।


बीमारी का खतरा
सेक्‍टर के लोग गंदे पानी के बीच से होकर जाने को विवश हैं। पानी में मच्‍छर पनप रहे हैं। इस मौसम में डेंगू व मलेरिया का खतरा रहता है। ऐसे में लोगों को बीमारी फैलने का डर सता रहा है। अधिकतर लोगों के घरों के सामने सीवर का पानी भरा हुआ है। सेक्‍टर की आरडब्‍ल्‍यूए के द्वारा समस्‍या को फैडरेशन के गुप पर कई बार उठाया गया लेकिन फैडरेशन के द्वारा भी समस्‍या को हल कराने की दिशा में कोई प्रयास नहीं किया गया। सेक्‍टर के आरडब्‍ल्‍यूए अध्‍यक्ष सुभाष भाटी का कहना है कि लगातार शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। समस्‍या के कारण सेक्‍टर के लोगों में भारी नाराजगी है। लोगों को साथ लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर प्रदर्शन की तैयारी है।