द न्यूज गली, नोएडा : उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की लखनऊ यूनिट ने नोएडा में एसएससी (SSC) परीक्षा के दौरान बड़ी सेंधमारी का खुलासा किया है। एसटीएफ ने मुस्तैदी दिखाते हुए परीक्षा में फर्जी तरीके से शामिल हो रहे 11 मुन्ना भाइयों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी विकलांग अभ्यर्थियों की जगह पैसे लेकर परीक्षा दे रहे थे। हर एक सीट के लिए डेढ़ लाख रुपये तक की डील हुई थी।

14 लाख बरामद
यह कार्रवाई नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र स्थित एक परीक्षा केंद्र में की गई, जहां से आरोपियों के पास से 14 लाख रुपये से अधिक नकद भी बरामद हुए हैं। इसके अलावा एसटीएफ ने परीक्षा आयोजित करवा रही निजी कंपनी के कुछ कर्मचारियों को भी हिरासत में लिया है। एसटीएफ को शक है कि इस पूरे फर्जीवाड़े में कंपनी के कुछ कर्मचारी भी मिलीभगत में शामिल हो सकते हैं।

बताया जा रहा है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में एसएससी परीक्षा के लिए कई केंद्र बनाए गए हैं। यह परीक्षा आगामी 26 सितंबर तक चलने वाली है।

एसटीएफ अधिकारियों के मुताबिक, पकड़े गए मुन्ना भाई काफी शातिर तरीके से परीक्षा केंद्रों में प्रवेश कर रहे थे और असली उम्मीदवारों की जगह बैठकर परीक्षा दे रहे थे। इस गोरखधंधे में शामिल गैंग को एक संगठित गिरोह के रूप में देखा जा रहा है, जिसकी जांच अब और तेज़ कर दी गई है।

क्या है मामला
-विकलांग अभ्यर्थियों की जगह पैसे लेकर परीक्षा दे रहे थे मुन्ना भाई
-1 से 1.5 लाख रुपये तक की ली जा रही थी फीस
-मौके से 14 लाख से अधिक की नगदी बरामद
-परीक्षा टेंडर कंपनी के कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध