-पूजा के दौरान हर दिन होंगे सांस्कृतिक आयोजन
-अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार करेंगे उदघाटन
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा बंगीया समाज के द्वारा गामा एक सेक्टर के सामुदायिक केंद्र में पहली बार दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाएगा। बंगाली संस्कृति को दिल्ली-एनसीआर में बढ़ावा देने व संरक्षित करने के उद्देश्य से बंगाल के सबसे महत्वपूर्ण पर्व की भव्यता को लेकर आ रहे हैं। आयोजन में आध्यात्मिक अनुष्ठान, रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और सामुदायिक सहभागिता का संगम होगा। कार्यक्रम का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार करेंगे।
संस्था को मिला है पुरस्कार
ग्रेटर नोएडा बांगीया समाज के प्रवक्ता मनोजीत चक्रवर्ती ने संस्था को बेस्ट थीम सॉग अवार्ड-2025 से सम्मानित किया गया है। पुरस्कार की दौड़ में दिल्ली-एनसीआर की 200 से अधिक पूजा कमेटियां थीं। डाक्टर विपाशा सोम गुने ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन 27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक होगा। कार्यक्रम के दौरान ग्रेटर नोएडा में पहली बार कुमारी पूजा का आयोजन होगा। पंचमी को पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसमें महिलाएं अपनी पाक कला का प्रदर्शन करेंगी। जिसमें स्वाद, रचनात्मकता व मैत्री भावना का उत्सव मनाया जाएगा। श्रेष्ठ महिलाओं को पुरस्कृत किया जाएगा। आकाश धारा बैंड, सोलो सिंगर इंद्रनील दत्ता, सुजॉय भौमिक के द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया जाएगा। तथागत सेन गुप्ता ने बताया कि सप्तमी, अष्टमी व नवमी को पुप्पांजलि अर्पित की जाएगी। साथ ही सप्तमी व नवमी को पारंपरिक भक्ति नृत्य धुनुची का आयोजन होगा।
