-डीएम मेधा रूपम ने समीक्षा बैठक में परखी तैयारियां
-प्रधानमंत्री व मुख्‍यमंत्री करेंगे ट्रेड शो का उदघाटन

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। 25 से 29 सितंबर तक आयोजित होने वाले ट्रेड शो में विश्‍व पटल पर तेरी से चमकते उत्‍तर प्रदेश की औद्योगिक, सांस्कृतिक एवं आर्थिंक क्षमता की झलक देखने को मिलेगी। कार्यक्रम में विश्‍व भर के लोग शिकरत करेंगे। 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के द्वारा शो का भव्‍य उदघाटन किया जाएगा। कार्यक्रम की व्‍यापक तैयारियां अंतिम दौर में है। डीएम मेधा रूपम ने विभिन्‍न विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकर कार्यक्रम के तैयारियों की समीक्षा की।

होटल संचालकों को निर्देश
डीएम मेधा रूपम ने अधिकारियों को निर्देशित दिया कि सभी विभाग अपने-अपने ड्यूटी रोस्टर के अनुरूप कार्य का निर्वहन सुनिश्चित करें। नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं यमुना प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों द्वारा ड्यूटी रोस्टर उपलब्ध कराने के लिए कहा गया। निर्देश दिया कि होटल दरें निर्धारित दरों के अनुसार ही रहेंगी, इसमें किसी प्रकार की बढ़ोत्‍तरी नहीं की जाएगी।  जिसके लिए नोडल अधिकारी ग्रेटर नोएडा को जिम्मेदारी सौंपी गई। एआरटीओ को 100 बसों की सूची चालकों सहित उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। फायर सेफ्टी एवं विद्युत आपूर्ति की व्यवस्थाएं संबंधित विभागों द्वारा सुनिश्चित करने के लिए कहा। बैठक में ट्रैफिक विभाग ने यातायात व्यवस्था की रूपरेखा प्रस्तुत की। डीएम ने खराब वाहनों को हटाने हेतु प्वाइंट तय करने एवं जेसीबी-हाइड्रा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में एसीओ ग्रेटर नोएडा श्रीलक्ष्मी, वंदना त्रिपाठी, डीसीपी ट्रैफिक डॉ. प्रवीन रंजन सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट विवेक भदौरिया, एडीसीपी ट्रैफिक मनीषा सिंह, ओएसडी यमुना प्राधिकरण शैलेंद्र कुमार भाटिया, उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा, उप जिलाधिकारी सदर आशुतोष गुप्ता, जिला मनोरंजन कर अधिकारी जेपी चन्द सहित अन्‍य लोग मौजूद थे।