द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना दादरी क्षेत्र में पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू और मोबाइल फोन भी बरामद किया है।

चंचल शर्मा की हुई हत्या
पुलिस के अनुसार, घटना 21 सितंबर कल की है, जब थाना दादरी क्षेत्र के रामपुर फतेहपुर गांव निवासी चंचल शर्मा (26) की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतका की मां ने थाना दादरी में शिकायत दी थी कि उनकी बेटी की हत्या उसके पति सोनू शर्मा ने की है। शिकायत के आधार पर थाना दादरी में मुकदमा बीएनएस में रिपोर्ट दर्ज की गई।

पत्नी के व्यवहार से था परेशान
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सोनू शर्मा पुत्र बाल किशन शर्मा, निवासी बिरखेड़ा थाना सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर (वर्तमान निवासी रामपुर फतेहपुर, दादरी) को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने पत्नी के व्यवहार से परेशान होकर उसकी हत्या करना स्वीकार किया है।

पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त एक चाकू (आला कत्ल) और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।