द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : शहर की सड़कों पर लंबे समय से मौसम की मार झेल रहे रेहड़ी-पटरी दुकानदारों को अब बड़ी राहत मिली है। नगर पंचायत रबूपुरा की पहल पर रामोत्सव मैदान के किनारे आधुनिक वेंडर जोन तैयार किया गया है, जहां 42 लाख रुपये की लागत से 47 पक्की दुकानें बनाकर स्थानीय दुकानदारों को सौंप दी गई हैं।

बारिश से मिलेगी राहत
इस वेंडर जोन के बनने से न सिर्फ दुकानदारों को धूप, बारिश और धूल से राहत मिलेगी, बल्कि यातायात व्यवस्था में भी सुधार आएगा। नगर पंचायत का दावा है कि यह रबूपुरा के शहरी विकास की दिशा में एक अहम कदम है।

महाराणा प्रताप चौक से हटेंगे अस्थायी ठेले, ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात
शहर का महाराणा प्रताप चौक वर्षों से अतिक्रमण और अस्थायी दुकानों की वजह से जाम की समस्या से जूझता रहा है। सड़क किनारे लगने वाले ठेलों के कारण न केवल आमजन को परेशानी होती थी, बल्कि दुकानदारों को भी बिना छत और सुरक्षा के काम करना पड़ता था। अब उन्हें एक व्यवस्थित और सुरक्षित स्थान मिल गया है।

दुकानदारों में खुशी, कहा- अब चैन से कर पाएंगे व्यापार
जूस विक्रेता आरिफ कहते हैं, “पहले धूप और बारिश से बचने के लिए दिनभर छाता लेकर खड़ा रहना पड़ता था। अब अपनी पक्की दुकान है, तो न तो गर्मी का डर है, न ही बारिश का।” उन्होंने नगर पंचायत की इस पहल के लिए आभार जताया।

जरूरत पड़ी तो और दुकानें बनेंगी: चेयरमैन
नगर पंचायत के चेयरमैन शशांक सिंह ने बताया कि, “फिलहाल 47 दुकानों का निर्माण कर उन्हें सौंपा गया है। अगर भविष्य में जरूरत महसूस हुई तो और दुकानें भी बनाई जाएंगी।”

वहीं, नगर पंचायत के ईओ फिरोज खान ने कहा, “आवंटन प्रक्रिया अंतिम चरण में है। नई दुकानों से ना सिर्फ रेहड़ी-पटरी वालों को स्थायी स्थान मिला है, बल्कि यातायात व्यवस्था भी बेहतर होगी।”

रबूपुरा मॉडल बन सकता है उदाहरण
स्थानीय स्तर पर ऐसी योजनाएं अन्य नगर पंचायतों के लिए भी प्रेरणा बन सकती हैं, जहां छोटे व्यापारियों को संगठित करने की आवश्यकता है। रबूपुरा का यह वेंडर जोन स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति देने के साथ-साथ शहर को सुसज्जित और व्यवस्थित बनाने की दिशा में एक सफल प्रयोग साबित हो सकता है।