-पैसा खर्च कर बोरिंग कराने को विवश हो रहे हैं किसान
-किसानों का आरोप 2010 से नहीं डाली गई पानी की लाइन
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: पानी सबसे बेसकीमती जरूरतों में से एक है लेकिन आप को जानकर आश्चर्य होगा कि कासना के 6 प्रतिशत किसान कोटा आबादी प्लाट में वर्षों बाद भी लोगों को पानी का कनेक्शन नहीं मिल पाया है। खास बात यह है कंपलीशन सर्टीफिकेट देने से पहले किसानों से एक साल का पानी का पैसा एडवांस में जमा करा लिया जाता है। घरों में पानी पहुंचने का इंतजार कर किसान थक चुके हैं लेकिन इंतजार पूरा नहीं हो रहा है। किसानों का कहना है कि घर में पानी का कनेक्शन कब तक होगा इसका सही जवाब भी नहीं मिल रहा।
हो रही है अवैध बोरिंग
घरों में पानी के लिए जहां एक तरफ लोग पानी के टैंकर पर निर्भर हैं वहीं दूसरी तरफ लोगों के द्वारा अवैध रूप से बोरिंग कराई जा रही है। किसान जयवीर का कहना है कि कासना में किसानों को 6 प्रतिशत आबादी प्लाट का आवंटन कई साल पहले हो गया था। 80 प्रतिशत से अधिक प्लाट पर लोगों ने मकान बना लिया है। मकान का मैप अप्रूवल कराने व सीसी सर्टीफिकेट देने से पहले ही पानी का बिल जमा करा लिया जाता है लेकिन पानी का कनेक्शन कब तक होगा इसका कुछ पता नहीं है।
