-कर्मचारियों ने दूसरी चॉबी से फ्लैट खोलने का किया प्रयास
-फ्लैट के ऊपर सीसीटीवी लगा देखकर अलर्ट हुए कर्मचारी
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी सेवन एवेन्यू सोसायटी का एक वीडि़यो सोशल मीडि़या पर वायरल हो रहा है। जिसमें दिख रहा है कि सफाई करने वाले दो कर्मचारी दूसरी चॉबी से फ्लैट का गेट खोलने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन वह फ्लैट का गेट खोलने में सफल नहीं होते हैं। फ्लैट के ठीक ऊपर सीसीटीवी लगी देखकर दोनों कर्मचारी सतर्क हो जाते हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरे मामले की जांच चल रही है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौड़ सिटी एक सोसायटी के 7 एवेन्यू में फ्लोर पर सफाई करने वाले दो लोगों ने बंद घर में दूसरी चाबी लगाकर खोलने का प्रयास किया, घटना सीसीटीवी कैमरे में क़ैद। बिसरख कोतवाली का मामला @noidapolice @GreaterNoidaW pic.twitter.com/FxzrunJCO7
— The News गली (@The_News_Gali) September 23, 2025
यह बात आई सामने
सीसीटीवी में दिख रहा है कि सफाई करने वाले दो कर्मचारी चॉबी लगाकर एक फ्लैट का गेट खोलने का प्रयास कर रहे हैं। जैसे ही उनकी नजर सीसीटीवी पर जाती है वह सतर्क हो जाते हैं। आगे जाने के बाद दोबारा उसी फ्लैट पर वापस आते हैं। सोसायटी के लोगों ने बताया कि पूछने पर पता चला है कि कर्मचारियों को 7 वें फ्लोर पर जाना था लेकिन वह 4 फ्लोर पर पहुंच गए थे। कर्मचारियों के पास जिस फ्लैट की चॉबी थी उस फ्लैट के मालिक से जानकारी करने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
