द न्यूज गली, नोएडा : मिशन शक्ति अभियान के पांचवें चरण के तहत गुरुवार को थाना फेस-2 क्षेत्र स्थित मदरसन कंपनी में महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा प्रीति यादव ने एसीपी-1 सेंट्रल नोएडा वर्णिका सिंह के साथ किया।

हेल्पलाइन नंबरों की दी जानकारी
कार्यक्रम में महिला सुरक्षा, साइबर जागरूकता और सरकारी हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी दी गई। खासतौर पर वीमेन पावर लाइन-1090, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098 और आपात स्थिति में डायल-112 के उपयोग पर जोर दिया गया।

छात्राओं और महिला स्टाफ को यह बताया गया कि सोशल मीडिया पर निजी जानकारी साझा करने से कैसे बचें, डिजिटल एरेस्ट जैसे साइबर फ्रॉड से कैसे सतर्क रहें और जरूरत पड़ने पर किस तरह पुलिस से संपर्क किया जा सकता है।

संवेदनशील मुद्दों पर हुई चर्चा
इस दौरान गुड टच-बैड टच और घरेलू हिंसा जैसे संवेदनशील मुद्दों पर भी चर्चा की गई। महिलाओं से किसी भी आपात स्थिति में बिना डर पुलिस की मदद लेने की अपील की गई।

कार्यक्रम में मदरसन कंपनी से राजेश सिंह (एचआर), आकाश सिंह (एचआर), नेहा नेगी (एचआर) समेत 375 बालिकाएं/महिलाएं व 150 पुरुष कर्मचारी मौजूद रहे।