-लोगों ने बीच-बचाव कर शांत कराया मामला
-शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सरकार ने सख्‍त नियम बना दिया है कि पालतू कुत्‍ते को गले में बिना पट्टा बांधे नहीं घुमा सकते हैं लेकिन बड़ी संख्‍या में लोगों के द्वारा नियम का पालन नहीं किया जाता है। ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की महागुन मंत्रा 2 सोसायटी में खुले में कुत्‍ता घुमा रहे व्‍यक्ति को नियम का पालन करने के लिए टोकना भारी पड़ गया। दबंग ने उस व्‍यक्ति की पिटाई कर दी। पिटाई से पीडि़त व्‍यक्ति लहूलुहान हो गया। लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नहीं करते हैं नियम का पालन
कुत्‍ते को टहलाने के दौरान बड़ी संख्‍या में लोगों के द्वारा नियम का पालन नहीं किया जाता है। कुत्‍ते को खुले में छोड़कर घुमाया जाता है। पूर्व में देखने में आया है कि खुले में घूमने वाले कुत्‍ते लोगों पर हमला कर देते हैं। इस कारण खुले में घूमने वाले कुत्‍तों से लोग डरते हैं। सोसायटी के लोगों का कहना है कि सोसायटी में कई लोग कुत्‍ते को खुले में घुमाते हैं। अगर कोई विरोध करता है तो लड़ाई करने के लिए तैयार हो जाते हैं।