द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा स्पॉन्सर्ड रोटरेक्ट क्लब (Delhi Institute Of Higher Education, Noida Extension) की इंस्टॉलेशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। क्लब अध्यक्ष ऋषि के अग्रवाल, क्लब सचिव निखिल गर्ग व बोर्ड मेंबर रणजीत सिंह ने रोटरेक्ट क्लब 2025-26 की प्रेसिडेंट अनन्या सिन्हा, सेक्रेटरी बुर्रा मेघना , ट्रेजरर दीक्षा ध्यानी व उनकी टीम को, D.R.R. RTN. RTR. शशि प्रकाश की उपस्तिथि में लेपल पिन लगाकर इंस्टॉल किया। साथ ही इस वर्ष के लिए सभी को शुभकामनाएँ एवं बधाइयाँ दी। प्रेसिडेंट अनन्या सिन्हा व अन्य रोटरैक्टर्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया। प्रिंसिपल डॉ राजीव कुमार ने पिछले साल की रोटरेक्ट टीम द्वारा किए गए प्रोजेक्ट्स की प्रशंसा की व इस वर्ष की रोटरेक्ट टीम के बारे में कहा कि अब यह सोशल सर्विसेज, फ़ेलोशिप और लीडरशिप की मशाल आप सभी को आगे बढ़ानी है। उपस्थित सभी रोटेरियन्स को एक स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
