द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) द्वारा संचालित मेडिकल डिवाइस पार्क योजना-05 के अंतर्गत सेक्टर-28 स्थित औद्योगिक भूखंडों का आवंटन पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। योजना की अवधि 16 जून 2025 से 6 अगस्त 2025 तक रही, जिसमें कुल 48 आवेदन प्राप्त हुए थे।

प्राधिकरण की कंसल्टेंट फर्म मैसर्स ई. एंड वाई. द्वारा सभी प्राप्त आवेदनों की गहन जांच की गई, जिसमें से 20 आवेदकों को पात्र घोषित किया गया। इन आवेदकों ने 22 सितम्बर 2025 को अपराह्न 3 बजे यमुना प्राधिकरण कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित ड्रा में हिस्सा लिया।

ड्रा के माध्यम से कुल 12 औद्योगिक भूखंडों का आवंटन किया गया। सफल आवंटन पाने वाली फर्में विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित हैं:

02 भूखंड कैंसर केयर

03 भूखंड रेडियोलॉजी एवं इमेजिंग

01 भूखंड इम्प्लांट्स

03 भूखंड एनेस्थीसिया एवं कार्डियो-रेस्पिरेटरी

03 भूखंड इन-विट्रो डायग्नोस्टिक्स को आवंटित किए गए।

प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने आज दिनांक 26 सितम्बर 2025 को अपराह्न 4 बजे सफल आवंटियों को औपचारिक रूप से आवंटन पत्र प्रदान किए।