द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : दादरी कस्बे के रेलवे रोड स्थित दौलतराम मार्केट में लगे ट्रांसफार्मर के फुंक जाने से पिछले तीन दिनों से इलाके में अंधेरा पसरा हुआ है। तेज गर्मी और पानी की किल्लत के चलते स्थानीय लोग परेशान हैं। जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं, जिससे लोगों में नाराजगी और आक्रोश दोनों बढ़ रहा है।
जानकारी के अनुसार, दौलतराम मार्केट में लगा 1000 केवी का ट्रांसफार्मर मंगलवार देर रात जल गया था। यह ट्रांसफार्मर चिटहेरा बिजलीघर से संचालित क्षेत्र की आपूर्ति करता है। ट्रांसफार्मर जलने के बाद से बिजली पूरी तरह से ठप है। बाजार सहित करीब 500 घर प्रभावित हुए हैं।
नहीं हो रहा स्थाई समाधान
स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग की ओर से अब तक स्थायी समाधान नहीं किया गया है। कम क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाकर कुछ इलाकों में बिजली देने की कोशिश की गई, लेकिन वह प्रयास भी विफल रहा। हनुमानपुरी निवासी अवधेश शर्मा ने बताया कि बिजली नहीं होने के कारण बच्चों और बुजुर्गों को खासा दिक्कत हो रही है। “तीन दिन से न ठीक से पंखा चल रहा है, न पानी मिल रहा है। विभाग को कई बार शिकायत दी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई,” उन्होंने कहा।
हर बार मिलता है आश्वासन
इस पूरे मामले में जब बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर संजय सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि “शुक्रवार देर शाम तक नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा और रात तक आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।” हालांकि, इससे पहले भी कई बार आश्वासन दिए जा चुके हैं, जिन पर अमल नहीं हो सका।
बिजली संकट से जूझ रहे स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हुई तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे।
