द न्यूज़ गली, ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में चल रहे इंटरनेशनल ट्रेड शो ने दूसरे ही दिन सफलता के नए आयाम छू लिए। शुक्रवार को 91,259 लोग ट्रेड शो का हिस्सा बने, जिनमें 23,758 बी-2-बी (बिजनेस टू बिजनेस) खरीदार शामिल थे। पहले दो दिनों में कुल 1,40,259 आगंतुकों ने मेले में शिरकत की है। इस दौरान 120 समझौतों (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए, जिनकी कुल कीमत 49.68 करोड़ रुपये आंकी गई है।

एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने बताया कि मात्र दो दिन में ट्रेड शो ने जो रफ्तार पकड़ी है, वह राज्य के व्यापारिक भविष्य के लिए शुभ संकेत है। शुक्रवार को भारत और रूस की कंपनियों के बीच संवाद केंद्र में रहा। तीन घंटे में कुल 240 बी-2-बी बैठकें हुईं। भारत की 84 और रूस की 30 कंपनियां इस सत्र में शामिल हुईं।

रूस बना प्रमुख साझेदार, बढ़ेगा कारोबार
शो के दूसरे दिन रूस के साथ हुई व्यापारिक बैठकों ने सबका ध्यान खींचा। इन बैठकों में विनिर्माण, ऊर्जा, एफएमसीजी, आईटी, रसायन, चिकित्सा उपकरण, कृषि, पर्यटन सहित कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई। राकेश सचान ने कहा, “रूस भारत का पुराना मित्र है और उसे शो का साझेदार देश बनाया गया है। आज दुनिया का कोई देश भारत पर दबाव नहीं बना सकता। व्यापार में भारत अपने हितों को प्राथमिकता देता है।”

दर्शकों की लगातार बढ़ती भीड़
जहां पहले दिन 49,000 दर्शक पहुंचे थे, वहीं दूसरे दिन यह आंकड़ा लगभग दोगुना हो गया। बी-2-बी प्रतिनिधियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में आम लोग भी मेले का हिस्सा बने। शुक्रवार को बी-2-सी (बिजनेस टू कस्टमर) दर्शकों की संख्या 67,501 रही। आयोजकों को उम्मीद है कि शनिवार को यह संख्या एक लाख पार कर सकती है।

छात्रों की भागीदारी और सांस्कृतिक रंग
ट्रेड शो केवल व्यापार तक सीमित नहीं रहा। दूसरे दिन 700 से अधिक छात्रों ने विभिन्न स्टॉलों का दौरा किया। अब तक 1,500 से अधिक छात्र मेले में शिरकत कर चुके हैं। कॉर्पोरेट गिफ्टिंग सेगमेंट में 125 छात्रों ने अपने इनोवेटिव आइडिया प्रस्तुत किए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय, नोएडा की अनु सिन्हा और टीम द्वारा प्रस्तुत श्रीकृष्ण लीला, मथुरा की रसिया गायन और जयपुर के बैंड की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ ही, दिन भर चली तीन प्रतियोगिताओं में 362 स्कूली छात्रों ने उत्साह से भाग लिया।

स्वास्थ्य और तकनीक पर सत्र
दूसरे दिन चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना पर कार्यशाला आयोजित की गई, वहीं आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग ने “एक विनिर्माण हब से वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स लीडर तक” विषय पर परिचर्चा की। इस सत्र में उत्तर प्रदेश के तकनीकी विकास पर गहन विचार-विमर्श किया गया।