-लोगों का राह चलना हो रहा है मुश्किल
-आए दिन परेशानी झेलने के साथ गड्ढों में गिरकर लोग हो रहे चोटिल

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: शहर की घनी आबादी वाले सूरजपुर कस्‍बे की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। गंदा पानी कस्‍बे की मुख्‍य सड़कों पर ही भरा रहता है। जिसका प्रमुख कारण है नालियों की सफाई न होना। जहां एक तरफ लोग गंदगी के बीच से ही जाने को विवश हैं वहीं दूसरी तरफ आए दिन गंदे पानी में गिरकर कोई न कोई चोटिल होता रहता है। लोगों का कहना है कि प्राधिकरण, प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों को समस्‍या से कई बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

वीडियो हो रहा वायरल
बिना बारिश के ही कस्‍बे में जगह-जगह पानी भरा हुआ है। इस कारण लोगों को यह पता ही नहीं होता है कि कहां पर गड्ढा है और कहां पर नाली खुली हुई है। जानकारी न होने के कारण दो पहिया वाहन चालक उसमें गिर कर चोटिल हो रहे हैं। कस्‍बे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दिख रहा है कि एक मोटर साइकिल का आधे से ज्‍यादा हिस्‍सा गड्ढे में समा गया है। साथ ही चालक को भी चोट आई है। लोगों का कहना है कि व्‍यवस्‍था में सुधार नहीं हुआ तो किसी दिन बडा़ हादसा हो सकता है।