-राजकुमार भाटी ने सोशल मीडिया पर कहा माफी चाहता हूं
-पक्ष में खराब माहौल के बाद भाटी ने एक दल विशेष पर ही फोड़ दिया ठीकरा
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी द्वारा एक टीवी डिबेट में मोहम्मद साहब के बारे में कही गई बात को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने मोर्चा खोल दिया है। लोगों के द्वारा उनके खिलाफ कड़े शब्दों का प्रयोग करने के साथ ही गाली भी दी जा रही है। जिसमें गुर्जर समाज के लोग भी शामिल हैं। राजकुमार भाटी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसे गुर्जर समाज में उनके द्वारा चलाए जा रहे राजनीतिक जागरूकता अभियान की बौखलाहट बताया है। उन्होंने कहा है कि मेरे द्वारा कही गई बातों के कुछ हिस्से को वायरल करके कुछ लोग सोशल मीडिया पर मेरे लिए लगातार गाली बक रहे हैं। इनमें कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें मैं व्यक्तिगत तौर पर जानता हूं और अब तक उनके बारे में पॉजिटिव राय रखता था। किंतु जिस तरह इस मुद्दे पर उनकी नफरत और कट्टरपन सामने आया है मैं आश्चर्यचकित हूं। राजकुमार ने लिखा है कि अगर कुछ लोग मेरी इस बात से सहमत नहीं है और उन्हें यह अपने महापुरुषों से तुलना करने जैसा लगा तो मैं उसके लिए माफी चाहता हूं।
एक दल पर फोड़ा ठीकरा
सोशल मीडिया पर खराब हो रहे माहौल के बाद राजकुमार ने इसका ठीकरा एक राजनीतिक दल पर फोड़ दिया है। राजकुमार का कहना है कि राजनीतिक दल ने नोएडा में गुर्जर युवाओं की एक मीटिंग बुलाकर निर्देश दिया है कि सोशल मीडिया पर इस क्लिप को ज्यादा से ज्यादा चलाकर राजकुमार भाटी को बदनाम करो। अब अपने पोस्ट में राजकुमार ने कहा है कि सभी जाति, सभी धर्म में पैदा हुए महापुरुषों ने मानवता के लिए कुछ-कुछ अच्छे संदेश दिए हैं। हमें उन्हें ग्रहण करना चाहिए । हर जाति, हर धर्म में कुछ खराब बातें घुस गई हैं उनका त्याग कर देना चाहिए । मैं इस्लाम में घुस गई कुप्रथाओं, अंधविश्वासों, कट्टरता और अज्ञानता का कतई समर्थक नहीं हूं। कहा है कि जिस वीडियो के हिस्से काट कर चलाए जा रहे हैं उसके शुरू में मैंने बोला कि श्री राम और श्री कृष्ण के आदर्श केवल हिंदुओं के लिए नहीं, मानव मात्र के लिए थे। मुसलमान भाइयों को भी उन्हें अपनाना चाहिए । इसी तरह मोहम्मद साहब की शिक्षाएं केवल मुसलमान के लिए नहीं पूरी मानव जाति के लिए हैं ।
